भिटौली पुलिस ने छह ठगों को दबोचा,चोरी का सामान बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भिटौली पुलिस ने छह ठगों को दबोचा,चोरी का सामान बरामद
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना भिटौली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से नकदी, आभूषण, मोबाइल, मोटरसाइकिल समेत चोरी व ठगी में प्रयुक्त कई सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त राहगीरों के सामने कागज व रुपये की गड्डी गिराकर उन्हें लालच देते थे और मौका पाकर नकदी व गहने लेकर फरार हो जाते थे। वहीं, कई मामलों में महिलाओें को अंधविश्वास में फंसा कर भविष्य सुधारने का झांसा देकर भी उनसे ठगी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गोरखपुर जनपद के करन, अर्जुन, जाबिद अली, धनंजय, दिलदार और अशोक उर्फ टिंकू शामिल हैं। पुलिस ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
