👉Nautanwa बचपन स्कूल में बच्चों ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट ✅
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला ब्यूरो महराजगंज
News anticruption Bharat.
👉Nautanwa बचपन स्कूल में बच्चों ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट ✅
दिनांक 23/12/25 को नौतनवा के बचपन स्कूल के बच्चों ने एक साथ christmas सेलिब्रेट किया 1इस अवसर पर बच्चों को christmas पर्व के बारे में बताया गया 1 बच्चों को Lord Jesus के जन्म के बारे में बताया गया 1 बच्चों का परिचय कई नये वर्ड्स से कराया गया जैसे – christmas, christian, church, Tree, bell, gift, शेपहेर्ड, किंग, angel, santa, स्नोमैन आदि 1 बच्चों को Santa Uncle ने चॉकलेट दिया 1 Santa को देख बच्चे बहुत खुश थे 1बच्चे नन्हे santa के रूप में बहुत मनमोहक और आकर्षक दिख रहे थे 1 सबने खूब मस्ती की और डांस किया 1 डायरेक्टर अंजलि ने सभी को पर्व की बधाई दी और कहा कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिये, हर धर्म मानवता और परोपकार की सीख देता है 1 इस विशेष अवसर पर बच्चों के लिये एक बॉक्स रखा गया जिसमें उन्होंने अपने हिस्से की एक टॉफी डाल दी इस तरीके से ” joy of giving ” सिखाया गया 1 डायरेक्टर अंजली ने बच्चों से कहा कि लेने से ज्यादा सुख देने में है बस हमें अपने अंदर समर्पण की भावना को रखना होगा 1 बच्चों को एक दुसरे का साथ और सहयोग करने के लिये कहा गया 1 उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने कि राह दिखाते है 1
बच्चों में सामर्थ, प्रिशा, सृष्टि, अफीफा, रियान, अर्पित, आयु, शिवांशी, आशुतोष, श्री, कुंज, सूर्यांश ऋषिका, कबीर, स्वस्तिका, धैर्य, मरियम, वासु, शिवांश, हर्ष आदि थे 1टीचर्स में मोनिका, वैष्णवी, तेजस्वी, प्रियंका, मनिता, अंजली, श्रद्धा, अंशिका, रिंकल और इशिता थे 1
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





