*हिंदू युवा वाहिनी के तीन कार्यकर्ताओं सहित पांच को कोठीभार पुलिस ने किया चालान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हिंदू युवा वाहिनी के तीन कार्यकर्ताओं सहित पांच को कोठीभार पुलिस ने किया चालान*
महाराजगंज। रविवार को कोठीभार पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शेषमणि गौड़ ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता तथा मंत्री संदीप सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोठीभर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान न्यायालय कर दिया है, जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल शाम को शेषमणि गौड़ तथा अजीत गुप्ता के परिवार के बीच कुछ विवाद हो गया था। जिस पर शेषमणि गौड़ कोठीभार पुलिस को अजीत गुप्ता था उनके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया था परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिससे नाराज होकर शेषमणि द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया था पुलिस ने भी कर दिया लेकिन इस निस्तारण से शेषमणि संतुष्ट नहीं रहे उसने पुनः आईजीआरएस को रिमाइंडर कर दिया शेषमणि के दो बार रिमाइंडर किए जाने से कोठी बार पुलिस नाराज हो गई और आज दोनों पक्षों को थाने पर बुलाई जिसकी पैरवी के लिए शेषमणि पक्ष से हिंदू युवा वाहिनी के वीरेंद्र गुप्ता और संदीप भी गए हुए थे दूसरे पक्ष से अजीत और पिंटू गौतम गए हुए थे पुलिस ने दोनों पक्ष को 151 में चालान कर दिया इस बात की जानकारी हिंदू या वाहिनी के पदाधिकारी को हुई तो उन्होंने निर्दोष कार्यकर्ताओं के ऊपर की गई कार्रवाई पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसकी निंदा की है हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला सह प्रभारी नृपेंद्र विक्रम सिंह तथा हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय अपने भी व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं थे, मुझे यह भी जानकारी नहीं थी कि यह लोग हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता है।
।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
