*भाजपा प्रत्याशी के चुनावी चौपाल के बाद दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट-चार घायल-मौके पर पहुंची पुलिस-मुकदमा दर्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भाजपा प्रत्याशी के चुनावी चौपाल के बाद दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट-चार घायल-मौके पर पहुंची पुलिस-मुकदमा दर्ज*
महराजगंज–घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुघली बुजुर्ग गांव में शनिवार की दोपहर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का चुनावी चौपाल कार्यक्रम चल रहा था।
कार्यक्रम समाप्त होने के करीब एक घंटे बाद कुर्सी टेंट वगैरह हटाया जा रहा था।
इसी बीच ग्राम प्रधान श्रीकांत कन्नौजिया का लड़का कमलेश वहां से गुजर रहा था।मिली जानकारी के अनुसार कमलेश की बाइक कुर्सी से टकरा गई तो मौजूद लोग उसे अपशब्द बोलने लगे।इसी दौरान कमलेश ने पास में खड़ी एक लड़की पर बाइक चढ़ा दी।
मामला इस कदर बढ़ गया कि प्रधान पुत्र कमलेश ने बकुहा (धारदार हथियार) से चार लोगों पर प्रहार कर वहां से फरार हो गया।
आनन-फानन में लोग घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार चौपाल कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान को आमंत्रित नहीं किया गया था। इसी को लेकर विवाद हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
