*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर दिनांक: 22 मई 2024 से प्रस्तावित ईवीएम कमीशनिंग हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 20 मई 2024, *जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर दिनांक: 22 मई 2024 से प्रस्तावित ईवीएम कमीशनिंग हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया*।
जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र पनियरा, सिसवा, फरेंदा, नौतनवां और महराजगंज हेतु निर्धारित कामिशनिंग स्थलों को देखा। उन्होंने स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, बैरियर आदि की व्यवस्था को भी देखा। जिलाधिकारी महोदय ने कमीशनिंग के दौरान ईवीएम के आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने सभी प्रत्याशियों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कमीशनिंग के समय सारिणी से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि वे स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहें। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से संपादित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ
विवेक सिंह, एक्सईएन विद्युत राहुल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
