*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन-26237 मुकदमों का हुआ निस्तारण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन-26237 मुकदमों का हुआ निस्तारण*
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर विजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट, सिद्धार्थनगर व बाह्य स्थित न्यायालय बांसी, डुमरियागंज एवं जिला कारागार, सिद्धार्थनगर तथा समस्त राजस्व, चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक शाखा-नौगढ़ सिद्वार्थनगर, बडौदा यू0पी0 बैंक सिद्वार्थनगर, पंजाब नेशनल बैंक सिद्वार्थनगर, इण्डियन बैंक सिद्वार्थनगर, यूनियन बैंक आफ इण्डिया सिद्वार्थनगर, बैंक आफ बडौदा सिद्धार्थनगर, केनरा बैंक सिद्धार्थनगर) द्वारा दिनांक 13-07-2024 को प्रातः 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व सरस्वती जी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर श्री अरविन्द राय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण सिद्धार्थनगर, श्री मो0 रफी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-1, श्री सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), श्री प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), श्री मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती ऋद्धा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अनुभव कटियार सिविल जज (सी0डि0), श्री अरूण कुमार-चतुर्थ अपर सिविल जज (सी0डि0), श्री शैलेन्द्र नाथ सिविल जज (सी0डि0)/एफ०टी०सी०, सुश्री अंकिता चौधरी सिविल जज (जू0डि0) नौगढ, श्रीमती सौम्या द्विवेदी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री स्वाती आनन्द अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं० 1, श्री श्रेय कुमार वर्मा सिविल जज (जू0डि0)/एफ०टी०सी०, श्री जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत, श्री सत्यदेव सिंह अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर, श्री दिव्य प्रकाश शुक्ल महामंत्री सिविल सिद्घार्थ बार एसोसिएशन, विद्वान अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारीगण तथा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए 26237 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं समस्त मामलों में अर्थदण्ड एवं सेटलमेन्ट धनराशि के रूप में कुल धनराशि 7,77,23,189/- रूपये वसूले एवं दिलाये गये।
माननीय श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 02 वाद, अन्य के 02 वाद, प्रर्कीण फौजदारी के 01 वाद, आर्बीट्रेशन के 02 वाद एवं पारिवारिक मामलों के 41 वाद निस्तारित किये तथा समझौता राशि के रूप में धनराशि 43,23,162/- दिलवाया गया तथा सुलह समझौते के माध्यम से 05 जोड़ों को न्यायालय से विदा कराया गया।
माननीय श्री अरविन्द राय, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अभिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर व प्रर्कीण के कुल 40 वाद को निस्तारित करते हुए पीड़ित पक्ष को कुल 2,14,17,689/- रूपया क्षतिपूर्ति के रूप में दिलवाया गया।
श्री मो0 रफी, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं० 1, सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 170 वाद निस्तारित किये।
श्री सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), सिद्घार्थनगर द्वारा सिविल अपील के 01 वाद एवं प्रकीर्ण फौजदारी के 01 वाद निस्तारित करते हुये अर्थदण्ड के रूप में 500/- रूपये वसूले गये।
श्री प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), सिद्धार्थनगर द्वारा प्रकीर्ण फौजदारी के 01 वाद निस्तारित करते हुये अर्थदण्ड के रूप में 5000/- रूपये वसूले गये।
श्री सत्य प्रकाश आर्या अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांसी सिद्घार्थनगर द्वारा प्रकीर्ण फौजदारी के 02 वाद निस्तारित करते हुये अर्थदण्ड के रूप में 500/- रूपये वसूले गये।
-2-
श्रीमती ऋद्धा भारतीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा प्रकीर्ण फौजदारी के 1693 वाद निस्तारित करते हुये कुल अर्थदण्ड के रूप में 5,00,020/- रूपये वसूले गये।
श्री अनुभव कटियार, सिविल जज (सी0डि0), सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 02 वाद एवं अन्य के 97 वाद कुल 99 वाद निस्तारित करते हुये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र रूपये 1,73,109.31/- का निर्गत करते हुये अर्थदण्ड के रूप में 2950/- रूपये वसूले गये।
श्री अरूण कुमार-चतुर्थ, अपर सिविल जज (सी0डि0) सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल वाद के 02 वाद निस्तारित किये।
श्री शैलेन्द्र नाथ, सिविल जज (सी०डि0)/एफ०टी०सी०, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 01 वाद, अन्य के 140 वाद एवं प्रकीर्ण फौजदारी के 01 वाद निस्तारित करते हुये कुल अर्थदण्ड के रूप में 1900/- रूपये वसूले गये।
श्री न्यायाधीश पंकज सिविल जज (जू०डि0)/जे०एम बांसी, सिद्घार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 02 वाद, अन्य के 256 वाद एवं प्रकीर्ण फौजदारी के 01 वाद निस्तारित करते हुये कुल अर्थदण्ड के रूप में 15,290/- रूपये वसूले गये।
सुश्री अंकिता चौधरी, सिविल जज (जू0डि0) नौगढ सिद्धार्थनगर द्वारा एन०आर्इ० एक्ट के 15 वाद एवं अन्य सिविल के 05 वाद निस्तारित किये गये।
श्रीमती सौम्या द्विवेदी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 923 वाद एवं प्रकीर्ण फौजदारी के 02 वाद निस्तारित करते हुये कुल अर्थदण्ड के रूप में 31,500/- रूपये वसूले गये।
श्री सिद्घान्त यादव अपर सिविल जज (जू0डि0) बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 03 वाद, अन्य के 600 वाद एवं प्रकीर्ण फौजदारी के 03 वाद निस्तारित करते हुये कुल अर्थदण्ड के रूप में 32,300/- रूपये वसूले गये।
सुश्री स्वाती आनन्द अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं० 1 सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 01 वाद, अन्य के 131 वाद निस्तारित करते हुये कुल अर्थदण्ड के रूप में 30,290/- रूपये वसूले गये।
श्री उमाम जाहीद सिविल जज (जू0डि0), डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 02 वाद तथा प्रर्कीर्ण फौजदारी के वाद 236 निस्तारित करते हुए कुल अर्थदण्ड के रूप में 3,930/- रूपये वसूले गये।
श्रीमती अभिलाषा अपर सिविल जज (जू0डि0) बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 04 वाद, अन्य के 185 वाद तथा प्रर्कीर्ण फौजदारी के 04 वाद निस्तारित करते हुए कुल अर्थदण्ड के रूप में 11,900/- रूपये वसूले गये।
श्री परवेज अहमद अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा 02 वाद का निस्तारण किया गया।
समस्त राजस्व व समस्त चकबन्दी न्यायालयों द्वारा कुल 14876 वादों का निस्तारण किया गया।
समस्त थानों द्वारा कुल 6405 वादों का निस्तारण किया गया।
भारतीय दूर संचार निगम लि0 सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 07 वादों का निस्तारण किया गया।
समस्त बैंको द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 373 वादों का निस्तारण किया गया।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करे।
Sd /- 13-07-2024
दिनांक 13-07-2024 ( मनोज कुमार तिवारी )
अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
सिद्धार्थनगर।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
