*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 15 जुलाई 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पर चर्चा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत शुल्क प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रवर्तन की कार्यवाही को बढ़ाने हेतु आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी समिति, नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागों को कठोर चेतावनी देते हुए सीएम डैशबोर्ड में जिन बिंदुओं पर ग्रेड खराब है, अधिकारी समीक्षा कर प्रदर्शन सुधारें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
जिलाधिकारी महोदय ने मंडी में कम आवक और मंडी शुल्क की कम वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मंडी सचिवों को कठोर चेतावनी देते हुए लक्ष्य के अनुरूप मंडी शुल्क की प्राप्ति में वृद्धि हेतु प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी राज्यकर, खनन, मंडी सहित सभी संबंधित विभागों को प्रवर्तन कार्यवाही को तेज करने का निर्देश दिया और एडीएम को पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शहरी निकायों को विभिन्न माध्यमों से राजस्व प्राप्ति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने धारा 24, धारा 80, 116, व 34 के मामलों क का समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने 01 वर्ष, 03 वर्ष और 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण करते हुए लंबित वादों की संख्या शून्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने नौतनवा व फरेंदा में धारा 24 और धारा 116 में फरेंदा व सदर के 03 वर्ष पुराने लंबित शून्य होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इससे पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने दर्पण डैशबोर्ड पर जनपद के दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा की बेहतर रैंक मिलने से सबकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए सबको अधिक प्रयास करना होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुकर, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
