*सदर विकासखंड के ग्राम सभा दरौली सेमरा राजा आ गया एवं भीष्म में सिक्योरिटी की नियुक्ति न होने से आ रही है कार्यों में बाधा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सदर विकासखंड के ग्राम सभा दरौली सेमरा राजा आ गया एवं भीष्म में सिक्योरिटी की नियुक्ति न होने से आ रही है कार्यों में बाधा*
भिटौली/महाराजगंज सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत दरौली, सेमरा राजा, अगया एवं भिसवां में वर्तमान समय में इन गांवों में सेक्रेटरी नियुक्त नहीं है। इसके कारण सरकारी काम में बाधा आ रही है। दो महापूर्व इन गांवों को सेक्रेटरी प्रेमसागर पटेल देख रहे थे। अचानक उनकी मृत्यु होने से गांव में अभी तक कोई सचिव नियुक्त नहीं किए गए हैं। इन गांवों के कई लोगों ने बताया कि सचिव न होने के कारण परिवार रजिस्टर का नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत प्रमाण पत्र एवं अन्य सरकारी कागजात बनवाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम प्रधान ऋषिराज राय, अमेरिका प्रसाद , रमाकांत, गोविंद गुप्ता ने इन गांव में शीघ्र ही सेक्रेटरी नियुक्त करने की मांग की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
