*अंकित सोनकर की हत्या के मामले में पुलिस लापरवाही आई सामने चौकी प्रभारी लाइन हाजिर दर्जनों लोग गिरफ्तार*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अंकित सोनकर की हत्या के मामले में पुलिस लापरवाही आई सामने चौकी प्रभारी लाइन हाजिर दर्जनों लोग गिरफ्तार*
मऊ। अंकित सोनकर की हत्या के मामले में मऊ जनपद के थाना रानीपुर क्षेत्र के खुरहट चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद की लापरवाही सामने आने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद डॉक्टर अजय विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मऊ ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है जानकारी के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मशीपुर निवासी दिनेश सोनकर का 16 वर्षीय पुत्र अंकित सोनकर ए एच एन बी स्कूल हालिमाबाद में कक्षा 9 में पढ़ता था 23 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन देर शाम घर वापस नहीं आया इसके संबंध में अंकित के पिता ने अपने बेटे के घर ना आने तथा विरोधियों द्वारा उसका अपहरण कर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर शांत हो गई। 25 अगस्त को पुरानी सी एच सी के खंडहर भवन में छत से लटकती हुई उसकी लाश पाई गई इसकी खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने प्रकरण की जांच किया तो उसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई जिस पर उन्होंने 25 अगस्त को ही पुलिस अधीक्षक मऊ को अपनी रिपोर्ट भेज दिया उनके रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने खुरहट चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया। और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया उनके निर्देश पर अंकित सोनकर की हत्या के मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को रानीपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है पूछने पर क्षेत्राधिकार डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है की अंकित सोनकर की हत्या हुई है। पहले गुमशुदा की का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसे अब हत्या में तरमीम किया जा रहा है अंकित सोनकर के हत्या के पीछे परिवार की पुरानी रंजीत सामने आई है मामले की निष्पक्षता पूर्वक विवेचना की जा रही है जितने भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





