*जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन-बिना चुनाव के ही बने शहंशाह-1 दिसम्बर से संभालेंगे अपना पद-अमित शाह के बेटे हैं जय शाह*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन-बिना चुनाव के ही बने शहंशाह-1 दिसम्बर से संभालेंगे अपना पद-अमित शाह के बेटे हैं जय शाह*
दिल्ली-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जय शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जय शाह इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया। दरअसल, इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी और जय शाह ही एकमात्र उम्मीदवार थे। इसके चलते चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और उन्हें सीधे चेयरमैन बना दिया गया। ग्रेग बार्कले, जो न्यूजीलैंड के एक वकील हैं, ने ICC चेयरमैन के रूप में दो कार्यकाल (चार साल) पूरे कर लिए हैं। उनका पहला कार्यकाल नवंबर 2020 में शुरू हुआ था और 2022 में उन्हें दोबारा चुना गया था। हालांकि, उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए खुद को इस दौड़ से अलग कर लिया, जिससे जय शाह का इस पद के लिए चुना जाना लगभग तय हो गया था।
ICC के चेयरमैन पद का कार्यकाल दो साल का होता है, और इसमें तीन बार तक इस पद पर रहने का अवसर मिलता है। जय शाह के नियुक्ति से भारतीय क्रिकेट की वैश्विक स्तर पर पकड़ और मजबूत हो गई है। स्मरण रहे जय शाह अमित शाह के बेटे हैं , वे यह पद 1 दिसम्बर को संभालेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
