*शिक्षण सत्र 2024-25 का प्रथम एडू-फिएस्टा आयोजित किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर : 3 सितम्बर 2024, *शिक्षण सत्र 2024-25 का प्रथम एडू-फिएस्टा आयोजित किया गया*
आज दिनांक 03.09.2024, मंगलवार को लोहंदी स्थित एस. एन. पब्लिक स्कूल में शिक्षण सत्र 2024-25 का प्रथम एडू-फिएस्टा आयोजित किया गया। इस रंगारंग उत्सव में छात्र-छात्राओं को सीखने, रचनात्मकता, और नवाचार को स्कूल में प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्राप्त हुआ। बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा, कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी शैक्षिक उपलब्धियाँ, कला,शिल्प, संगीत, नृत्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने तमाम ज्ञान कौशल को व्यक्त किया । इस कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबंधक एवं संस्थापक श्री राजेश सिंह एवंम प्रबंध निदेशिका श्रीमती संध्या सिंह के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीपप्रज्वलन करके किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि एडू-फिएस्टा मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और स्व-अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना और सार्वजनिक रूप से बोलने के कौशल को विकसित करना, टीमवर्क और सहयोग को बढ़ावा देना, तनाव रहित मस्तिष्क के माध्यम से सीखने को बढ़ावा देना, आदि है।
प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अभिभावकों का अभिवादन करते हुए बताया की वर्तमान समय में जब शिक्षा की व्यापकता बढ़ती जा रही है ऐसे में लर्निंग “करके सिखना” का प्रभाव क्षेत्र बढ़ जाता है बच्चों ने जो प्रोजेक्ट बनाया और अभिभावकों के सामने उसके बारे में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया इससे उनके सार्वजनिक बोलने की क्षमता के कौशल का विकास होता है शिक्षा में यह नवाचार है कार्यक्रम का अंत उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर और राष्ट्रगान गाकर किया गया।
मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
