*जसमती हत्याकांड में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जसमती हत्याकांड में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
सोनौली-महराजगंज।जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के करमहिया टोला पर सोमवार की शाम को एक महिला का शव उसके पड़ोस के ही एक घर में मिलने से हंगामा मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने उसी समय कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था, पूछताछ में पता चला की आपसी रंजिश में महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बता दें कि पुलिस को महिला का शव कमरे में रखे एक बक्से से बरामद हुआ था। मृतका की पहचान जसमती पत्नी जितेंद्र के रूप में हुई थी। जिसके घर में शव बरामद हुआ था वह लोग महिला की हत्या की आशंका पहले से ही जता रहे थे।
सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि महिला जसमती की हत्या के आरोप में संदीप सहानी पुत्र बुधई 30 वर्ष, सोनू सहानी पुत्र स्व. राधेश्याम 21 वर्ष, गौतम सहानी पुत्र राजू सहानी 20 वर्ष,मनोरमा पत्नी संदीप 29 वर्ष,संजू पत्नी राधेश्याम 52 वर्ष और राधिका पत्नी गौतम सहानी 19 वर्ष को मु0 अपराध संख्या 160/2024 धारा 103(1), 238,3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आपसी रंजिश में इन अभियुक्तों ने जसमती के गले में दुपट्टे से कस कर हत्या की थी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space