*श्यामदेऊरवा एवं भिटौली थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर 12 लाख अड़तालिस हजार रूपए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*श्यामदेऊरवा एवं भिटौली थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर 12 लाख अड़तालिस हजार रूपए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया*
भिटौली /महाराजगंज। देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सावरेजी निवासी दीपू तिवारी तथा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरथराय निवासी सुभाष चंद्र चौहान ने श्यामदेऊरवा एवं भिटौली थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर 12 लाख अड़तालिस हजार रूपए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि ये सभी लोग हम प्रार्थीगणों को फर्जी वीजा एवं एयर टिकट देकर रुपया हड़प लिये । आगे उसने लिखा है कि सभी रुपए शानू के खाते में भेजा गया है और उसका भाई हारून ने फर्जी वीजा और टिकट बना कर दिया ।
उपरोक्त सभी आरोपी ग्लोबल इंटरनेशनल जो विदेश भेजना की एजेंसी है तालुकात रखते हैं और हम प्रार्थीगणों से संपर्क बनाकर 12 लाख 48 हजार रूपए ठग लिए।भिटौली /महाराजगंज। देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सावरेजी निवासी दीपू तिवारी तथा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरथराय निवासी सुभाष चंद्र चौहान ने श्यामदेऊरवा एवं भिटौली थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर 12 लाख अड़तालिस हजार रूपए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि ये सभी लोग हम प्रार्थीगणों को फर्जी वीजा एवं एयर टिकट देकर रुपया हड़प लिये । आगे उसने लिखा है कि सभी रुपए शानू के खाते में भेजा गया है और उसका भाई हारून ने फर्जी वीजा और टिकट बना कर दिया ।
उपरोक्त सभी आरोपी ग्लोबल इंटरनेशनल जो विदेश भेजना की एजेंसी है तालुकात रखते हैं और हम प्रार्थीगणों से संपर्क बनाकर 12 लाख 48 हजार रूपए ठग लिए।थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटगांवा निवासी शेर आलम एवं भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी कलीमुल्लाह,सोहसा बांसपर निवासी रफीउल्लाह तथा गंगराई निवासी हारून एवं शानु पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space