*मोनाली ठाकुर ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरा जलवा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मोनाली ठाकुर ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरा जलवा*
वक्त था महराजगंज जनपद के सृजन दिवस के रूप में, महराजगंज महोत्सव को मनाने का, समय महराजगंज महोत्सव के प्रथम दिवस (01/10/024) की रात्रि के करीब 11:30 बजे।दर्शक दीर्घा,दर्शकों और प्रशंसकों के खुशी से लबरेज होकर पूरा पांडाल खचाखच भरा हुआ था।पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षाकर्मी हर एक पॉइंट्स पर ऑन ड्यूटी मौजूद रहे।
महराजगंज महोत्सव के खूबसूरत मंच से जैसे ही मोनाली ठाकुर के आगमन की घोषणा हुई,की पूरा पांडाल तालियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।
हर कोई बस मोनाली ठाकुर के कार्यक्रम को देखने/सुनने के लिए बेताब था।
लेकिन घड़ी की सुइयां जैसे जैसे नाचती रहीं,वैसे वैसे मंच की ओर कुछ कदमों की आहट गूंजती रही।और जब मोनाली ठाकुर ने अपने हाथों में माईक थामा और अपनी सुरीली आवाज के तराने छोड़े तो पूरा का पूरा दर्शक दीर्घा शांत होकर मोनाली ठाकुर के कार्यक्रम को सफल बनाया।
आपको बताते चलें कि मोनाली ठाकुर ने ‘दम लगा के हईशा’ के गीत “मोह मोह के धागे” के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड और ‘लुटेरा’ के गीत ‘सवार लूं’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया हुआ है।
न्यूज एंटी करप्शन भारत
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज 01/10/024
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space