*गाजियाबाद कुट्टू सप्लायर फर्म मधु ट्रेडर्स पर कार्यवाही की गई।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गाजियाबाद कुट्टू सप्लायर फर्म मधु ट्रेडर्स पर कार्यवाही की गई।*
गाजियाबाद, 3 अक्टूबर।
नवरात्रि अभियान के अंतर्गत 3 अक्टूबर को जनपद गाजियाबाद में संभल में कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए जनपद गाजियाबाद कुट्टू सप्लायर फर्म मधु ट्रेडर्स पर का कार्यवाही की गई।
जहां से कुट्टू, समा चावल एवं साबूदाना के नमूने संग्रहित कर किए गए।
साथ ही जनपद संभल में कार्रवाई किए गए कुट्टू के आटा की अन्य कारोबारियो को वितरण की सूचना न देने एवं संबंधित रिकार्ड को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कहने पर प्रस्तुत न किए जाने के कारण उस फर्म के खाद्य रजिस्ट्रेशन को निलंबित करते हुए प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया है तथा इस आशय का निर्देश भी दिया गया है कि संबंधित दस्तावेज और सूचना यदि प्रस्तुत नहीं की जाती है तो उसके खाद्य रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया जाएगा।
साथ ही किराना मंडी में ही विशाल ट्रेडर्स गाजियाबाद द्वारा सप्लाई किया जा रहे हैं करीब 15 कुंतल कुट्टू को नमूना संग्रहित करते हुए सीज कर दिया गया है।
अन्य कार्यवाहियों में चौलाई लड्डू, घी, फलाहारी नमकीन व कुट्टू आटा समेत कुल 11 नमूने संग्रहित किए गए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space