*कमालीपुर के सरकारी स्कूल बच्चों का भविष्य खतरे में बेहतर शिक्षा की खुली पोल शिक्षा के नाम पर अध्यापक कर रहे हैं दिखावा*
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|
*कमालीपुर के सरकारी स्कूल बच्चों का भविष्य खतरे में बेहतर शिक्षा की खुली पोल शिक्षा के नाम पर अध्यापक कर रहे हैं दिखावा*
फतेहपुर* /उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां शिक्षा को लेकर करतें है बडी बडी बात वहीं फतेहपुर ज़िला के विकास खंड हसवा के कमालीपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय जिसको शिक्षा का मन्दिर का जाता है भ्रष्ट हेट मास्टर मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश को ताक पर रखकर जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियां बेहतर शिक्षा की के दावो की खुलीपोल, शिक्षा के नामपर अध्यापक कर रहे दिखावा, हसवा ब्लाक के कमालीपुर के सरकारी स्कूल में जि़म्मेदार हेड मास्टर के कारनामों की खुली पोल हेड मास्टर संजय बच्चों शिक्षा देने की जगह पर हेड मास्टर संजय अपनी गाड़ी को स्कूल के अंदर बच्चो से धुला रहे हैं जो की मना एक जॉच का विषय ऐसे भ्रष्ट मास्टर के कारनामों की मनमानी से बच्चों का भविष्य खतरे में
स्कूल के अंदर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रहे हैं धज्जियां स्कूल के अंदर लगा कचरे के ढेर दे सकता है एक बड़ी बीमारी का दावत गन्दगी से हो सकतें है बच्चें बीमार आखिर बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ क्यू किया जा रहा है खिलवाड़ आख़िर कौन होगा इसका जिम्मेदार बना एक जांच का विषय कब होगी इसकी जॉच वही बच्चों को शिक्षा देने के लिए सरकार दे रही बच्चों को मुक्त किताब गरीब बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए वही स्कूल सरकार द्वारा दी गईं किताबों को हेड मास्टर बेच रहे हैं बना एक बडा जॉच का विषय बच्चों की शिक्षा अंधेरे में कर रहे हैं मास्टर बच्चों ने बताया की हेड मास्टर संजय और शिवनारायण दो सरकार की क़िताब का बेचा हुआ पैसा बांट कर फल फूल रहे हैं जिम्मेदारो नें बंद की आंखे कब होगी आख़िर जॉच
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space