*महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा के साथ विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरित किया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा के साथ विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरित किया*
महाराजगंज 5 अक्टूबर । महराजगंज जनपद में पांच दिवसीय महाराजगंज महोत्सव के अंतिम दिन महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा के साथ अंतरविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी और रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों और उनके छात्र–छात्राओं सहित मैराथन व कुश्ती के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किया।
सदर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महराजगंज महोत्सव प्रदेश ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर महराजगंज की पहचान को स्थापित कर रहा है। इस महोत्सव में जहाँ देश के लोकप्रिय कलाकारो ने अपनी कला से स्थानीय लोगों का मनोरंजन किया वही स्थानीय कलाकारों को भी बेहतर प्लेटफार्म मिला। इस महोत्सव ने हमें प्रेरणा दी है कि अगले वर्ष और बड़े कलाकार महोत्सव में आये। विधायक ने कहा कि यह महोत्सव महराजगंज की सम्मानित जनता को समर्पित है।आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि जो लोग बेहतर प्रदर्शन किए हैं उन्हें खुशी होगीं, परंतु जो लोग बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके, आशा है आगे उन्हे मौका जरूर मिलेगा।
उन्होंने स्टाल ओडीओपी स्टॉल के उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि महोत्सव परिसर में लघु भारत की झलक देखने को मिला। सभी जगहों के प्रसिद्ध उत्पाद आज एक जगह पर जनपद के लोगों को उपलब्ध थे। स्थानीय प्रतिष्ठानों को भी यहां व्यापार का मौका मिला। यह सब महोत्सव की सफलता के प्रतीक हैं।
सदर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उपजिलाधिकारी शिवाजी यादव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सदर विधायक का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space