*प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के संदर्भ में विद्युत विभाग एवं बैंकों समन्वय स्थापित कर योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में समीक्षा हुई बैठक।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के संदर्भ में विद्युत विभाग एवं बैंकों समन्वय स्थापित कर योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में समीक्षा हुई बैठक।*
महराजगंज, 15 अक्टूबर 2024, नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, यूपीनेडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के संदर्भ में विद्युत विभाग एवं बैंकों समन्वय स्थापित कर योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय, महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में समीक्षा हुई बैठक।
बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले पीओ नेडा गोविंद तिवारी से योजना के प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। पीओ नेडा ने बताया कि जनपद महराजगंज में 10000 ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट संयत्र स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है। लाभार्थी द्वारा स्वंय अथवा किसी भी रजिस्टर्ड वेण्डर के सहयोग से नेशनल पोर्टल http://pmsuryaghar.gov.in/ पर आनलाईन आवेदन कर सोलर रूफटाप संयंत्र की स्थापना करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 01 कि.वा. संयंत्र क्षमता वाले सोलर प्लांट पर कुल अनुदान 45 हजार रुपए है। जबकि 02 कि.वा. संयंत्र क्षमता पर 90 हजार रुपए और 03–10 कि.वा. संयंत्र क्षमता पर कुल 01 लाख 08 हजार रुपए सब्सिडी प्रदान किया जाएगा।
पीओ नेडा ने अवगत कराया कि लाभार्थी द्वारा यूपीनेडा से इम्पैनल्ड वेण्डर के माध्यम से सोलर रूफटॉप स्थापित कराये जाने पर ही उन्हें अनुदान का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वेण्डर की समस्त जानकारी (फर्म का नाम, मोबाईल नंबर आदि) लाभार्थी द्वारा उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जा सकता है।
जिलाधिकारी द्वारा आवेदन के सापेक्ष कम सोलर पावर प्लाण्ट स्थापित होने पर पीओ नेडा को सम्बन्धित वेण्डरों को आवेदन कि सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया और वेंडरों को निर्देशित किया गया कि समस्त आवेदकों से सम्पर्क कर सोलर पावर प्लाण्ट स्थापना के कार्य में तत्काल प्रगति लायें। साथ ही योजना को गति प्रदान करने हेतु बैठक में उपस्थित वेण्डरों को व्यापक स्तर पर लोगों के बीच प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अभियंताओं को नेट मीटर की उपलब्धता व उनकी टेस्टिंग, बिल सुधार आदि को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने एलडीएम महराजगंज को भी पी०एम० सूर्यघर योजना के अन्तर्गत लोन की प्रक्रिया को सरल रखने और प्रक्रिया को समयान्तर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त वेण्डरों को रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापना को तीव्रता के साथ करने का निर्देश दिया।
बैठक में एस.ई. विद्युत वाई.पी. सिंह, पीओ नेडा श्री गोविंद तिवारी, एलडीएम महराजगंज बी. एन. मिश्रा तथा इम्पैनल्ड वेण्डर उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space