नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8756625830 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनों के क्रियान्वयन को धरातल पर सुनिश्चित करने हेतु आज मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया।* – News Anti Corporation Bharat

News Anti Corporation Bharat

Latest Online Breaking News

*महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनों के क्रियान्वयन को धरातल पर सुनिश्चित करने हेतु आज मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

महराजगंज, 16 अक्टूबर 2024, *महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनों के क्रियान्वयन को धरातल पर सुनिश्चित करने हेतु आज मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया।*

मा. सदस्य महोदया का स्वागत अतिथि भवन, सिंचाई विभाग, महराजगंज पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश द्वारा किया गया। इसके उपरांत उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित “उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना” जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया गया और इस अवसर पर महिला सुनवाई भी की।

जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 30 मामले/प्रकरण मा0 सदस्या महोदय के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमे से 13 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराते हुए आख्या प्रेषित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में ज्यादातर मामले घरेलू उत्पीड़न, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड आदि से सम्बन्धित रहे। मा0 सदस्या महोदया द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामले/प्रकरण के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन आपकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर संवेदनशील है और इसी संवेदनशीलता के कारण आज मैं आपके बीच आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हूं।

मा. सदस्य महोदय ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु चलाए जाने वाले मिशन शक्ति सहित विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त किया और योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया, ताकि महिलाएं उन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

जिला प्रोवेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य संबंधित अधिकारियों ने उपस्थित आवेदक/शिकायतकर्ताओ को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान मा. सदस्य महोदया के निर्देशानुसार यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।

जनसुनवाई में  स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज , समाज कल्याण विभाग, पुष्टाहार विभाग एवं वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रीमती प्रियंका सिंह काउंसलर ने जन सुनवाई का संचालन किया।

इसके उपरांत मा. सदस्य महोदया ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां आवासित पीड़िताओं से मुलाकात की। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 09 पीड़िताएं आवासित थीं। निरीक्षण के दौरान सदस्य महोदया ने पीड़िताओं की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और भोजन, शौचालय, फर्स्ट एड आदि की व्यवस्था को स्वयं देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

मा सदस्या द्वारा जेल में महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु जेल प्रशासन को निर्देशित किया। उन्होंने महिला बंदियों को फल एवं मिष्टान्न का वितरण भी किया।

अंत में उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय सदर और आंगनबाड़ी सिसवा अमहवा का निरीक्षण किया। कस्तूरबा में बालिकाओं से उनका हालचाल जाना। बीएसए से भोजन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात कर उन्हें फल और चॉकलेट आदि वितरित किया। मा सदस्या ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बच्चों के उचित पोषण और शिक्षण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, बीएसए श्रवण कुमार सहित प्रोबेशन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]