*निचलौल तहसील अधिवक्ता संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*निचलौल तहसील अधिवक्ता संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*महराजगंज। निचलौल*
16 अक्टूबर 2024: निचलौल तहसील में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता राजकुमार प्रजापति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में पेयजल की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और जल्द समाधान की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि खराब पड़े पेयजल संयंत्र के कारण तहसील में कामकाज के दौरान उन्हें और आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम आप को बताते चले की अधिवक्ता राजकुमार प्रजापति ने बताया कि तहसील परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने से अधिवक्ता और अन्य आगंतुक प्यासे रह जाते हैं। हालांकि, उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक पेयजल संयंत्र स्थापित है, लेकिन वह लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। इसे ठीक कराने के लिए कई बार अनुरोध किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रजापति ने कहा, “तहसील परिसर में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं, जिनमें वकील, फरियादी और अधिकारी शामिल होते हैं। ऐसे में पेयजल का अभाव गंभीर समस्या बन गया है। हमने उपजिलाधिकारी महोदय को इस मुद्दे से अवगत कराते हुए अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द पेयजल संयंत्र को ठीक कराया जाए, ताकि तहसील आने वाले सभी लोगों को सुविधा मिल सके।”
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव सरकारी व्यवस्था की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने पर विवश होंगे। अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी इस मांग को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र समाधान करेगा। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और संबंधित विभाग को पेयजल संयंत्र की मरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द यह समस्या सुलझाई जाए, ताकि तहसील में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो।इस घटना के बाद तहसील परिसर में पेयजल संकट को लेकर चर्चा तेज हो गई है, और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं इस दौरान राजकुमार प्रजापति एड0 व अतुल धर दुबे एड व हरिराम शर्मा एड व विश्वदीपक तिवारी एड0 आदि लोग मौजूद रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space